top of page
Writer's pictureAkshvi Aware

आओ मिलकर राजस्थान राज्य को सूखा होने से बचाएं


किशनगढ के पिंगलोद गाँव में परमाणु सहेली ग्रामीण जन जागरुक मंच द्वारा, ग्रामीण महिलाएं , पुरुष व विद्यार्थियों को राज्य मे पानी व बिजली की महत्ता के बारे मे वीडियो के जरिये ग्रामीण चौपाल बैठक की गयी |

सभी ग्रामवासियों ने उनके गांव मे पानी की सम्स्या के बारे मे बताया और कहा कि गांव में सबसे बडी समस्या पीने के पानी की और कृषि की है ı

परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल ने बताया कि बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है | इसका सबसे बड़ा कारण है कि राजस्थान की महत्वपूर्ण बडी-बडी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर नहीं होता है ı

जिसका कारण है कि हम ही इन योजनाओं का कभी इसके बहकाए और कभी उसके बहकाए मरने की हद तक का विरोध कर बैठते हैं | परमाणु सहेली ने ब्राह्मणी-बनास-चम्बल नदियों के अन्तर्सम्बन्ध के विरोध का उदहारण देते हुए कहा |

परमाणु सहेली ने बताया कि राजस्थान में बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन से ही राजस्थान राज्य को पानी, बिजली, रोजगार की समस्याओं से निजात मिल पाएगी |अतः हम सब को मिलकर इन योजनाओं के प्रति पूर्ण नैतिक समर्थन रखना है | सभी ग्रामीण वासियों ने परमाणु सहेली द्वारा चलाये जा रहे महा जन-जागरूक अभियान में प्रतिज्ञा ली कि हम जल, बिजली की योजनाओं के प्रति पूर्ण नैतिक समर्थन देंगे |

Recent Posts

See All

Comments


Thanks for submitting!

bottom of page