![](https://static.wixstatic.com/media/9a1f5a_3f61fcb932924cbfaf706d0fcff8a360~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_735,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/9a1f5a_3f61fcb932924cbfaf706d0fcff8a360~mv2.jpg)
भारत की परमाणु सहेली के नाम से प्रसिद्ध डॉ० नीलम गोयल ने आज दिनांक ३० नव6बर वार शुक्रवार को भिवानी के बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जाकर वहाँ प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार शर्मा से मुलाकात की तथा छात्र व छात्राओं को परमाणु ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया, भारत के चहुंमुखी विकास में विद्युत की आवश्यकता और उसमें परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादक के समुचित योगदान विषय पर चर्चा की । डॉ० नीलम गोयल ने बताया की बाल भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में ०४ दिस6बर वार मंगलवार को एक सेमिनार का आयेाजन किया जाएगा, जिसमें परमाणु ऊर्जा से किस प्रकार बिजली का उत्पादन किया जाता है, परमाणु ऊर्जा से स6बंधित भ्रांतियों को दूर किया जाएगा तथा विडियो फि ल्म दिखाई जाएगी।
Comments